
Siddharthnagar: विकास खंड नौगढ़ में पंचायत सहायकों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पंचायत सहायक कड़ी धूप और खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे हैं और प्रशासन से अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील कर रहे हैं।
पंचायत सहायकों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से समय पर मानदेय नहीं मिल रहा, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि शासन द्वारा निर्धारित कार्यों के अलावा अन्य विभागों के काम भी जबरन सौंप दिए जा रहे हैं, जिससे उनका शोषण हो रहा है।
धरने पर बैठे पंचायत सहायकों ने स्पष्ट कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो यह धरना एक व्यापक आंदोलन का रूप ले सकता है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका अहम है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नियमित मानदेय और सम्मान नहीं मिल रहा।
धरना स्थल पर मौजूद पंचायत सहायकों ने बताया कि वे बीते कई महीनों से मानदेय का इंतजार कर रहे हैं। आर्थिक संकट के कारण कई सहायकों को पारिवारिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों की आठ सूत्रीय मांगों में नियमितीकरण, मानदेय में वृद्धि, समय पर भुगतान और अतिरिक्त कार्यभार से मुक्ति जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार











