
Jalaun : पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरे ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल और नकदी भी बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात उपनिरीक्षक मनीष कुमार तिवारी फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर लौना रोड स्थित पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर आगे धन्तौली मार्ग पर ट्रक (नं. UP 33 T 8289) को रोका गया। ट्रक की तलाशी में उसमें 14 गोवंश लदे मिले।
पुलिस ने मौके से इब्राहिम पुत्र सलीम 32 और सलमान पुत्र सकील 21, दोनों निवासी लखना थाना बकेवर, जिला इटावा को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो देशी तमंचे 315 बोर, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 2,600 रुपये नकद बरामद किए गए।
हालांकि, एक अन्य आरोपी छबिराम और डीसीएम ट्रक का मालिक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मामले में थाना कोतवाली जालौन में मु0अ0सं0 275/2025 धारा 325 बीएनएस, धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 03/5ए/8 गौ बध निवारण अधिनियम एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार