
Jalaun : एट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ग्राम बिलाया के पास ट्रक की टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम शुवराती पुत्र अमीरे, उम्र लगभग 80 वर्ष, निवासी धमसैनी सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक झांसी की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हाईवे एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार