Barabanki : तालाब में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, दो दिन से था लापता

Barabanki : कोतवाली टिकैतनगर क्षेत्र के धधवारा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार सुबह नगर पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित रॉय साहब के तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान धधवारा मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय नितिन सोनी पुत्र गंगाराम सोनी के रूप में हुई।

बताया जाता है कि नितिन दो दिन पहले घर से बाजार सामान लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो पिता गंगाराम सोनी ने टिकैतनगर थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा तो सूचना पुलिस को दी।

मौके पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पिता और परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग परिवार को ढांढस बंधाने में लगे रहे। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग अलग-अलग आशंका जता रहे हैं। पुलिस हर पहलू पर जाँच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें