
Meerut : थाना लोहियानगर पुलिस ने गौकशी करते हुए दो गौकशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे अवशेष और औजार बरामद हुए। घटना में वांछित अभियुक्त साजिद पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके पास से तमंचा बरामद किया गया।
थाना लोहियानगर पुलिस ने आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासी लख्खीपुरा और इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी न्यू इस्लाम नगर को अपने साथियों के साथ मिलकर गौकशी की घटना अंजाम देते हुए मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक लकड़ी का बुगदा, एक कुल्हाड़ी, दो छुरे, एक बॉक, एक प्लास्टिक की बाल्टी और अवशेष बरामद हुए।
आधा दर्जन गौकशों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस की ओर से आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासी लख्खीपुरा, इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी न्यू इस्लाम नगर (दोनों गिरफ्तार), साजिद हकला पुत्र नूर मोहम्मद निवासी दुन्नी पार्षद वाली गली जाकिर कॉलोनी, आफताब पुत्र फकरुद्दीन निवासी न्यू इस्लाम नगर डाहर, अहसान पुत्र रसीद निवासी गली नंबर 26/3 लिसाड़ीगेट मेरठ, इरफान उर्फ टैम्पो निवासी ऊँचा सिद्दीक नगर लिसाड़ी गेट, शाहबाज पुत्र सलीम निवासी दुन्नी पार्षद वाली गली जाकिर कॉलोनी थाना लोहियानगर तथा एक टैम्पो चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घेराबंदी पर पुलिस पर की फायरिंग
प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र ने बताया कि रविवार रात वांछित साजिद हकला को जुर्रानपुर फाटक से ग्राम नरहाड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर देखा गया। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुर्रानपुर फाटक से नरहाड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुँचकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी का प्रयास किया। इस पर अभियुक्त ने स्वयं को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
घायल को पुलिस ने कराया भर्ती
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त साजिद के बाएँ पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार