
Meerut : परतापुर थाना क्षेत्र के घोपला मोड़ पर जलवायु टावर निवासी प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्त पर घर लौटते समय लांसर कार सवार आधा दर्जन युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। आरोपियों को गोली चलाता देखकर कार चला रहे मनीष शर्मा ने झुककर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देकर आरोपी पंचवटी डिवाइडर की ओर भाग निकले। पुलिस प्रॉपर्टी डीलर की निशानदेही पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
शताब्दी नगर स्थित जलवायु टावर निवासी मनीष शर्मा अपने दोस्त देवराज के साथ परतापुर में प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस चलाते हैं। रविवार रात मनीष अपने दोस्त देवराज के साथ मेरठ से घर लौट रहे थे। मनीष शर्मा के अनुसार, उनका दोस्त स्कूटर लेकर आगे चल रहा था और वह कार लेकर पीछे आ रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग की लांसर कार ने ओवरटेक करने के बाद उनकी गाड़ी रोक ली, जिसमें सवार युवकों ने मनीष की कार पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान मनीष झुककर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। गोली गाड़ी के शीशे को चीरती हुई कंडक्टर सीट में जा धंसी। कार सवार युवकों को गोली चलाता देखकर मनीष गाड़ी से उतरकर भाग निकले। अन्य राहगीरों को आता देख आरोपी कार सहित फरार हो गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। मौके पर पहुँची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने जाँच–पड़ताल की। वहीं पुलिस मामले में पुराना विवाद होने की आशंका मानकर चल रही है।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मामले की जाँच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार