
पांच लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीईटी परीक्षा,पकड़े गये 31 साल्वर,एफआईआर दर्ज
-परीक्षा में लगे कर्मचारियों की भी हुई बायोमीट्रिक उपस्थिति
लखनऊ। पीईटी परीक्षा के लिए चयनित परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर को चिन्हित करने के लिए आयोग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया जिससे परीक्षा की चारों पालियों में कुल 31 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है जिसमें आगरा 01,अलीगढ़02,अम्बेडकरनगर1,अयोध्या1,बुलन्दशहर2, गौतमबुद्ध नगर1, गाजियाबाद2, गाजीपुर1, हापुड़1, जालौन2, झांसी1,कन्नौज1,कानपुर नगर1, लखनऊ2, मथुरा2, मिर्जापुर2, प्रयागराज3, सहारनपुर2, संत रविदास नगर1, शाहजहांपुर1 तथा वाराणसी का 1 अभ्यर्थी है। इन साल्वरों पर आयोग ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी है।
आयोग के अध्यक्ष एस.एन.साबत के अनुसार आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2025 की लिखित परीक्षा 6, 7सितम्बर को 48 जनपदों के 1,479 परीक्षा केन्द्रों पर कुल चार पालियों में आयोजित की गयी। परीक्षा में कुल चारों पालियों में 25,31,996 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से कुल 19,41,993 अभ्यर्थी 76.70प्रतिशत उपस्थित रहे तथा 5,90,003 अभ्यर्थी 23प्रतिशत अनुपस्थित रहे। शाहजहाँपुर में चयनित 06 परीक्षा केन्द्रों के बाढ़ग्रस्त होने के कारण आयोग द्वारा 6 नवीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे जिन पर कुल उपस्थिति 76.20प्रतिशत रही। आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए प्रति पाली कुल 2,958 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा संचालन के लिए कुल 1,64,615 कार्मिक कुल 1,600 वाहन तथा कुल 35,259 सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गयी थी।
निगरानी के लिए आयोग मुख्यालय व 48 परीक्षा जनपदों के जिला मुख्यालय पर कमांड व लाइव सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए गये थे। आयोग द्वारा परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक फोटो व आइरिस कैप्चर कराया गया, जिससे प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक डाटा से मिलान कर परीक्षा करायी गयी। इसके साथ ही परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गयी। परीक्षा के लिए आयोग द्वारा विद्युत विभाग,आवागमन के लिए स्थानीय स्तर पर रेलवे व रोडवेज द्वारा अतिरिक्त रेल व रोडवेज बस की सुविधा प्रदान की गयी।