ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका, इस ग्रामीण बैंक में निकली 1400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 77 हजार मिलेगी सैलरी

कर्नाटक ग्रामीण बैंक ने बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। बैंक ने ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) और मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) सहित कुल 1425 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karnatakagrameenabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

  • ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): 800 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I): 500 पद
  • मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II): 125 पद

कुल मिलाकर 1425 उम्मीदवारों को नियुक्ति का अवसर मिलेगा।

योग्यता और भाषा

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री आवश्यक।
  • कन्नड़ भाषा का ज्ञान अनिवार्य है, क्योंकि बैंकिंग कार्य मुख्य रूप से इसी भाषा में होता है।

आयु सीमा

  • ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): 18 से 28 वर्ष
  • असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I): 18 से 30 वर्ष
  • मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II): 21 से 32 वर्ष
    आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: ₹850
  • एससी/एसटी और PwBD उम्मीदवारों के लिए: ₹175
    (शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा।)

चयन प्रक्रिया

भर्ती तीन चरणों में होगी:

  1. प्रीलिम्स परीक्षा – रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से 80 प्रश्न (80 अंक), समय सीमा 45 मिनट।
  2. मेन्स परीक्षा – प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवार ही शामिल हो सकेंगे।
  3. इंटरव्यू – मेन्स पास करने वालों का साक्षात्कार।

अंतिम चयन तीनों चरणों को पार करने के बाद ही होगा।

वेतनमान

  • ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): ₹35,000 – ₹37,000 प्रतिमाह
  • असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I): ₹75,000 – ₹77,000 प्रतिमाह
  • मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II): ₹65,000 – ₹67,000 प्रतिमाह
    साथ ही बैंकिंग नियमों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें