मैडम ने कक्षा-2 की छात्रा से लगवाई इतनी उठक-बैठक, क्रैक हो गई मसल्स, बच्ची अस्पताल में भर्ती

सरगुजा, छत्तीसगढ़। प्रतापगढ़ के डीएवी पब्लिक स्कूल में एक महिला शिक्षिका द्वारा दूसरी कक्षा की छात्रा को अमानवीय सजा देने का मामला सामने आया है। घटना में छात्रा समृद्धि गुप्ता को टॉयलेट जाने पर 100 बार उठक-बैठक करने और डंडे से पीटने की सजा दी गई, जिससे उसके पैरों के मसल्स फट गए हैं।

फिलहाल, छात्रा चलने-फिरने में असमर्थ है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब वह टॉयलेट जा रही थी, तो शिक्षिका नम्रता गुप्ता मोबाइल चला रही थीं। उन्होंने छात्रा से पूछा कि वह क्यों घूम रही है। छात्रा ने टॉयलेट जाने की बात कही, जिसके बाद शिक्षिका ने उसे डंडे मारे और क्लास में ले जाकर 100 बार उठक-बैठक करने को मजबूर कर दिया।

इसके परिणामस्वरूप उसके घुटनों के नीचे तेज दर्द शुरू हो गया और वह खड़ी होने या चलने में असमर्थ हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि उसके पैरों के मसल्स फट गए हैं।

परिजनों ने इस घटना की शिकायत सरगुजा एसपी से की है। छात्रा के पिता मनोज गुप्ता अंबिकापुर में काम करते हैं, जबकि छात्रा अपने बड़े पिता अनुराग गुप्ता के साथ गुतुरमा में रहकर पढ़ाई कर रही है। वहीं, सरगुजा के DEO दिनेश झा ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

सीतापुर ब्लॉक की बीईओ इंदु तिर्की ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की टीम दो दिनों में जांच करेगी, और यदि शिक्षिका दोषी पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Maharashtra Politics : महिला IPS से अजीत पवार ने मांगी माफी, पोस्ट भी किया डिलीट; मांगा था शैक्षिक व जाति प्रमाण पत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें