Hardoi : कलयुगी बेटा बना हैवान…संपत्ति के लिए वृद्ध मां-बाप को गाली देकर उठाया हाथ

  • पहले भी अपनी मां व बहन को झूठे केस में फसाने के लिए लगाया भ्रूण हत्या का आरोप लेकिन एसपी की निष्पक्ष जांच में आरोप निकले बेबुनियाद

Hardoi : शाहाबाद कस्बे में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। बीती रात उस वक्त हैवानियत की हदें पार हो गई, जब एक कलयुगी बेटे ने अपने जन्मदाताओं को ही पुलिस की साथ गांठ से बेइज्जती करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी, यहां तक मां बाप पर हाथ भी उठा दिया इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रहा है, वीडियो देखकर हर कोई कलयुगी बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

कस्बे के मोहल्ला होली कला निवासी गंगा चरण शुक्ला सेना से सेवा निवृत्त और सम्मानित हैं, उनका बड़ा लड़का शिव शंकर शुक्ला उर्फ शिबू और उसकी पत्नी आशी शुक्ला अपने ही वृद्ध मां-बाप को गालियां और उनके मकान को जबरन अपने नाम कराने का दबाव अपने आप और पुलिस के साथ कर रहे हैं। पिता का कहना कि जब उसे व एक दुकान बाजार में पहले से ही दी है उसके बाद भी पूरा मकान लेने का के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दे रहा है।

वृद्ध पिता ने कहा कि ये मेरी मेहनत से बनाई संपत्ति है और अगर लड़का और बहु ज्यादा परेशान करेंगे तो हम अपनी संपत्ति किसी मन्दिर या ट्रस्ट के नाम कर देंगे लेकिन इस कपूत को अपनी मेहनत से कमाई हुई संपत्ति से एक फूटी कोड़ी तक नहीं देंगे। पिता ने कहा इन दोनों ने मिलकर हमको मेरी पत्नी को खून के आंसु रुलाकर समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। इसी बात पर लगभग एक वर्ष से अधिक विवाद है लेकिन अब कलयुगी बेटे ने सीमाएं पार कर दीं। पिता ने रोते हुए कहा हम अपनी पेंशन भी इसे देते थे लेकिन अब हम आत्म हत्या ही करेंगे।

वृद्ध पत्नी ने रोते हुए कहा कि मेरे और भी दो बेटे है एक सेना में और दूसरा दिल्ली में नौकरी कर रहा है, दो बेटियों का विवाह कर दिया लेकिन इस कलयुगी लड़के और बहु ने मेरे साथ बहुत अत्याचार किया है। वृद्ध पिता ने बताया पहले भी अपनी मां व बहन को झूठे केस में फसाने के लिए लगाया भ्रूण हत्या का आरोप लगाया था लेकिन एसपी नीरज कुमार जादौन की निष्पक्ष जांच में आरोप बेबुनियाद निकले थे। दुखी पिता ने बीती रात हुई घटना से एसपी को अवगत कराया है और उन्होंने सोमवार को मिलने का समय भी दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें