Jalaun : सर्प के काटने से 9 साल के मासूम की मौत

Jalaun : जालौन रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मई में बीती रात साप के काटने से 9 वर्ष के बालक की मौत हो गई। ग्राम मई निवासी शैलेन्द्र के बड़े पुत्र नीतीश 9 वर्ष की विषैले सर्प के कटने से मौत हो गई। बीती रात नीतीश घर मे खेल रहा था था, तभी उसको विषैले सर्प ने काट लिया। नीतीश ने अपनी माँ अँगुरी को सर्प के काटने की बात बताई।

जिसके बाद स्वजनों द्वारा बालक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा लाया गया। बालक की स्थिति ज्यादा खराब होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय बालक की मौत हो गई। पुत्र की मौत की खबर पाते ही घर मे कोहराम मच गया। नीतीश अपने घर मे दो भाइयों में सबसे बड़ा बालक था। 9 वर्ष के बालक की मौत से गाँव मे गमहीन माहौल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें