
Jalaun : जालौन के मुख्यालय उरई के भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जिला जजी परिसर में अधिवक्ता भवन के निर्माण का पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। विधायक निधि से 15 लाख 10 हजार रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करेगा। वही आपको बता दें कि जिला जजी परिषद के द्वितीय तल पर बनने वाला यह भवन अधिवक्ताओं को बैठक और विचार-विमर्श के लिए एक बेहतर स्थान प्रदान करेगा।
अधिवक्ता समुदाय लंबे समय से इस भवन की मांग कर रहा था।विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भूमिपूजन के दौरान कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला बार संघ के अध्यक्ष भगवतशरण मिश्रा, समेत कई वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे।अधिवक्ताओं का कहना है कि नए भवन के बन जाने से जिला बार के कार्यों में सुगमता आएगी और बैठकों का आयोजन बेहतर तरीके से हो सकेगा।