Baaghi 4 : ‘बागी 4’ दर्शकों पर चला जादू, ‘बंगाल फाइल्स’ को पीछे छोड़ा

टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। भले ही उनकी पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन हिट फ्रेंचाइज़ी बागी की चौथी किस्त से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। आखिरकार 5 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। इसी दिन विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स भी बड़े पर्दे पर पहुंची। हालांकि, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ ने शानदार शुरुआत करते हुए द बंगाल फाइल्स को कड़ी टक्कर देकर पीछे छोड़ दिया।

‘बागी 4’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही थी और बॉक्स ऑफिस पर आते ही इसने डबल डिजिट में कमाई दर्ज कराई। सिर्फ ‘द बंगाल फाइल्स’ ही नहीं, बल्कि इसने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों जैसे अजय देवगन की ‘रेड 2’, ‘जाट’, ‘सितारे ज़मीन पर’, ‘केसरी 2’ और ‘भूल चूक माफ’ को भी जोरदार टक्कर देते हुए पीछे छोड़ दिया।

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी सात महीने कोमा में रहने के बाद होश में आता है। होश में आते ही वह अपनी प्रेमिका (हरनाज संधू) को उस हादसे में खो देने के गम से टूट जाता है। लेकिन उसके आस-पास हर कोई उसे यही समझाने की कोशिश करता है कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड थी ही नहीं और यह सब महज़ उसका वहम है। फिल्म के दूसरे हिस्से में चाको (संजय दत्त) की प्रेम कहानी पर फोकस किया गया है। हालांकि, समीक्षकों की नज़र में यह फिल्म ज़्यादा प्रभावित करने में सफल नहीं रही है।

‘द बंगाल फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुरुआत से ही यह फिल्म विवादों से घिरी रही, खासकर पश्चिम बंगाल में। बताया जा रहा है कि कोलकाता में लॉन्च के दौरान इसका ट्रेलर प्रदर्शित नहीं किया गया और राज्य के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म को जगह नहीं मिली। इस पूरे मामले पर अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी आपत्ति जताई और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की।

‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिक्शनल ड्रामा फिल्म है। कहानी 1940 के दशक के पश्चिम बंगाल में फैली सांप्रदायिक हिंसा पर केंद्रित है, जिसमें नोआखली दंगों के भयावह परिणामों को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, जबकि दर्शन कुमार और सिमरत कौर मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें