Jalaun : बाइक से घर जा रहे किसान की गौवंश से हुई भिड़ंत, मौत

Jalaun : जालौन कुठौन्द थाना क्षेत्र के मदारीपुर के पास ग्राम पिंडारी निवासी 45 वर्षीय बृजेश कुमार गांव में रहकर खेती का काम करता था। उसकी तीन पुत्रियां हैं। शुक्रवार को वह कुठौंद कस्बा में किसी काम से गया हुआ था। रात करीब 9 बजे वह वहां से वापस लौट रहा था।

जैसे ही उसकी बाइक मदारीपुर के पास पहुंची तो बाइक की रफ्तार अधिक होने के वह सड़क से निकली गोवंशी से टकरा गई। उसे इलाज के लिए जालौन सीएचसी भेजा जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे भाई कैलाश तिवारी ने कहा कि बृजेश गांव में रहता था और खेती करता था। कुठौन्द थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें