Ghazipur : प्रेस क्लब नई कार्यकारिणी का गठन, पदाधिकारियों को पुन सौंपा दायित्व

Ghazipur : प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा की बैठक जिला पंचायत हाल में आयोजित की गई। संस्था के संरक्षक द्वय ने पूर्व की कार्यकारिणी को पुनः दायित्व देने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी का आगामी दो वर्षों के लिए नवीनीकरण किया गया।

इस क्रम में आशीष कुमार सिंह और मनीष कुमार मिश्रा को संरक्षक, शिवकुमार कुशवाहा को अध्यक्ष, कृपाकृष्ण (केके) को महासचिव, संजय सिंह कुशवाहा को कोषाध्यक्ष, विनीत दुबे को सचिव तथा मनीष सिंह को उपाध्यक्ष का दायित्व पुनः सौंपा गया। इसके साथ ही करुणेंद्र कुमार राय, मुकेश उपाध्याय, अनिल कुमार, श्रीराम राय, अमितेश सिंह, संजीव कुमार, अंजनी तिवारी कार्यकारिणी सदस्य बने रहेंगे।

नवीनीकरण की घोषणा से पहले महासचिव ने पिछले दो वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बताया गया कि दो वर्षों में विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग चार लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं। सदस्यों के बीमा के लिए लगभग एक लाख रुपये की राशि जमा की गई है। इसके साथ ही कोष में एक बड़ी रकम भी संरक्षित है।

ज्ञात हो कि गाजीपुर प्रेस क्लब की स्थापना को दो वर्ष पूर्ण हो गए हैं। बैठक में वक्ताओं के सुझाव पर पत्रकार वेलफेयर कोष का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक आशीष कुमार सिंह ने 51 हजार, करुणेंद्र राय ने 2 हजार, प्रदीप शर्मा ने 2 हजार, अशोक कुशवाहा ने 2 हजार और नरेंद्र कुशवाहा ने 1,100 रुपये का योगदान दिया।

बैठक में कार्यशाला के आयोजन की पुनः मांग उठी, जिस पर अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने जल्द ही कार्यशाला आयोजित करने का आश्वासन दिया।

वक्ताओं के क्रम में संरक्षक आशीष कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा, सचिव विनीत दुबे, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, करुणेंद्र राय, अनिल कुमार के अतिरिक्त यशवंत सिंह, अशोक मौर्य, दयाशंकर राय, धर्मेंद्र मिश्रा, गिरीश पांडेय, वसीम रजा, फूलचंद सिंह, प्रदीप शर्मा, मुहम्मद ऐनुद्दीन, अभिषेक सिंह, अशोक मौर्य आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

इस मौके पर लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, एकरार खान, अजय कुमार, विपिन यादव, हसीन अंसारी, नरेंद्र नाथ पांडेय, नंदलाल गिरी, राधेश्याम यादव, पवन मिश्रा, रिजवान अंसारी, ओमप्रकाश, रतन कुमार, शिव प्रताप तिवारी, कमलेश यादव, बबलू राय, वरुण मिश्रा, शैलेंद्र चौधरी, सुनील गुप्ता, सुधाकर पांडेय, मुहम्मद खालिद शमीम, अरुण कुमार यादव, आर.एन. राय, इंद्रसेन प्रसाद, गोपाल पांडेय, प्रदीप दुबे, अखिलेश यादव, सोनू कुमार, प्रीतम कुमार तिवारी, पंकज पांडेय, हैदर अली, रजत कुमार, दीपक श्रीवास्तव, मोती लाल कश्यप, वीरेंद्र मौर्य, संदीप कुमार, इरफान आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें