
सोनहा, Basti: थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने आम जनता को जागरूक करते हुए अपील की कि सभी नागरिक पुलिस का भरपूर सहयोग करें, ताकि पुलिस अराजक तत्वों से निपट सके।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से भाईचारे में मनाया जाए, जिससे सोनहा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बेहतर ढंग से पालन की जा सके। उन्होंने कहा कि डोन कैमरा की सूचना से भयभीत न हों और कानून अपने हाथ में न लें। क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरी को बताया गया है कि वे अपने गांव में पहरा दें और आम जनता को जागरूक करें, ताकि लोग परेशान न हों और अफवाहों पर घबराएँ नहीं।
डोन कैमरा के मालिकों को निर्देश दिया गया कि बिना अनुमति कोई भी कैमरा न चलाएँ और अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोनहा पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। क्षेत्र में किसी को भी कोई सूचना देनी हो तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक सोनहा के सीयूजी मोबाइल नंबर 9454403123 पर या डायल 112 पर सूचना दें, ताकि पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि कोई भी छोटा-बड़ा मामला हो तो बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें। अपने आसपास के दुकानदारों पर बैठकर आम जनता को गुमराह न होने दें और सीधे प्रभारी निरीक्षक से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएँ, ताकि उसका निस्तारण किया जा सके।
थाना के आसपास और थाना परिसर में कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, यदि थाना में दलाली करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप