
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक युवती ने आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद आत्मदाही दस्ते ने उसे पकड़कर बचा लिया। युवती नोएडा की रहने वाली है और वहीं से राजधानी पहुंची थी।
मामला क्या है?
- पीड़िता ने 24 जून को शालीमार गार्डन थाने, नोएडा में रेप की तहरीर दी थी।
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिसके बाद पीड़िता हाईकोर्ट गई।
- करीब 25 दिन बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई।
- पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस को आरोपी की लोकेशन बताई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आत्मदाह से पहले दी थी चेतावनी
- युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर चेतावनी दी थी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी।
- पुलिस पर आरोप है कि चेतावनी के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
- इसी वजह से वह न्याय की मांग लेकर लखनऊ पहुंची और मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह करने का प्रयास किया।