Kasganj : संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

Kasganj : सहावर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील में डीएम व एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम प्रणय सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा और अमापुर विधायक हरिओम वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इसमें राजस्व से संबंधित व पुलिस से संबंधित कुल 56 शिकायतें आईं। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी एस.एन. त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन, तहसीलदार संदीप चौधरी व नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें