छात्रों के मुद्दे पर अठखेलियां कर रहे अखिलेश यादव : अभाविप

लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक भ्रष्टाचार की जांच तथा छात्रों पर लाठीचार्ज में दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) पूरे प्रदेशभर में हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। इसके अलावा अभाविप के कार्यकर्ता जिलों में मानव श्रंखला बनाकर विरोध जतायेंगे। वहीं अभाविप ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षएवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान, जिसमें उन्हाेंने शुक्रवार काे कहा था कि छात्र अभाविप की पिटाई का वीडियाे देखकर दुखी हुए हाेंगे, की कड़ी आलोचना की। अभाविप ने अखिलेश यादव काे लेकर तंज कसा कि सूप बोले तो बोले, चालनियां बोले जिसके 72 छेद।

अभाविप के प्रान्त मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि​ अखिलेश यादव जिस तरह से छात्रों के मुद्दे पर अठखेलियां करते हुए स्वार्थ की राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास कर रहें हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है, छात्र समाज जागरुक है। उन्हाेंने कहा कि अखिलेश यादव जिस तरह से बेसिर पैर की चर्चा कर रहे हैं उससे पूरे प्रदेश की जनता आपकी गंदी मानसिकता को देख रही है और समझ रही, कि आप किस तरह से आपदा को अवसर बनाने में लगे हो। आपकी केवल सत्ता के लोलुपता की मानसिकता की जो गंदी सोच है वो जगजाहिर है। सब को समझ आ रहा कि एक तरफ छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा, वही दूसरी तरफ छात्रों को गुंडा कहने पर एक कैबिनेट मंत्री का छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर जाति का कार्ड खेलकर समाज को बांटने व दूषित करने की मानसिकता भी उजागर हाे रही है। हालांकि मंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसकी माफ़ी का वीडियो भी जारी हुआ और छात्रों का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल में एडमिट छात्रों को देखने भी मंत्री के सुपुत्र अस्पताल पहुंचे जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती, इससे आपकी एक और गंदी राजनीति असफ़ल हुई।

प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि असल में आप कभी भी छात्रों के और प्रदेश की जनता के हितैषी रहे ही नहीं, केवल मुखौटा ओढ़े रहे। आपके इस मुखौटे की वज़ह से भ्रमित छात्र और जनता आपको सत्ता में लाई थी। उस समय आप गिरगिट से भी तेज रंग बदले। फिर शुरू हुआ प्रदेश में गुंडाराज, महिलाओं पर अत्याचार, समाज में लूट खसोट, अवैध वसूली, अपहरण, छात्रों का शोषण, उनपर लाठी चार्ज आदि अनेक कुकृत्य करवाए और फिर इन्हीं छात्र समाज और जनता का भ्रम टूटा और उन्होंने फिर आपकी औकात बताते हुए आपको सत्ता से बाहर किया। अब फिर फरेब कर सत्ता हथियाना चाहते हो, जो आपकी ये मंशा अब कभी कामयाब नहीं होगी। आप इस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और इस प्रदेश की जनता का दुर्भाग्य रहा है।

यह भी पढ़ें: यूएस ओपन 2025 के फाइनल में पहुंचे जैनिक सिनर, कार्लोस अल्कराज़ से होगा सामना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें