
शिमला : राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दो सड़क हादसे हुए। इनमें एक सीमेंट से भरा ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे जा गिरा, जबकि दूसरी घटना में एचआरटीसी व निजी वोल्वो बस की टक्कर हो गई।
पहली घटना तारादेवी और शोघी के बीच सोनू बंगला के पास हुई। यहां सीमेंट से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला भेजा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक में तकनीकी खराबी आने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया।
इसी बीच दूसरी घटना शोघी के पास हुई, जहां एचआरटीसी की बस और एक निजी वोल्वो बस में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोटें नहीं आईं। एचआरटीसी की बस सोलन की ओर जा रही थी, जब सामने से आ रही निजी बस से टक्कर हो गई।
उधर, बालूगंज पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व जांच की प्रक्रिया शुरू की।