श्रेयस अय्यर को मिलेगी कप्तानी? इस दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का होगा एलान

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म दिखाया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। यहां तक कि वह रिज़र्व खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किए गए। इस फैसले ने फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को हैरान कर दिया और चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना हुई।

अब बड़ी खबर सामने आई है कि अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम के कप्तान बन सकते हैं। फिलहाल वह दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की ओर से खेल रहे हैं।

कब होगा टीम का एलान?

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज 16 सितंबर से लखनऊ में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 23 सितंबर से इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद कानपुर में तीन वनडे मैच होंगे। अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान 7 से 11 सितंबर के बीच किया जा सकता है।

वनडे सीरीज में भी कप्तानी का मौका

खबरें हैं कि वनडे सीरीज में भी श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई अय्यर को लीडरशिप रोल में आगे बढ़ाना चाहती है।

रोहित शर्मा भी होंगे मैदान पर

उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाली ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेलने की इच्छा जताई है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनसे वनडे क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर बातचीत की जा सकती है। शायद यही वजह है कि रोहित इस सीरीज में उतरना चाहते हैं, ताकि अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दे सकें और टीम में अपनी जगह मज़बूत बनाए रख सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें