
Lucknow : प्रदेशभर में पीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है। लखनऊ में जिलाधिकारी ने गोमती नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी जांची गई। यह परीक्षा प्रदेशभर में 2 दिन तक चलेगी। लखनऊ में कुल 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा 2025 आज और कल संपन्न होगी। प्रदेश सरकार निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है। परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है और टीम बनाकर निगरानी की जा रही है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकलविहीन परीक्षा कराई जा रही है।
पहली पाली की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। अब दूसरी पाली के अभ्यर्थी दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा देंगे।
अपडेट
पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार पेपर अच्छा था। जिसने थोड़ी भी पढ़ाई की होगी, वह सफल हो जाएगा। साथ ही नकलविहीन परीक्षा कराने में जुटी शासन की व्यवस्थाओं की भी परीक्षार्थियों ने तारीफ की और कहा कि इस बार पेपर सरल आया है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप