
Bulandshahr : आज डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा PET को सकुशल, सुव्यवस्थित और नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु नगर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों मुस्लिम इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज तथा थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत जटपुरा इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक डाटा फोटो एवं आइरिस स्कैन कैप्चर करने के लिए आयोग से निर्धारित टीम के सदस्यों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्देशित किया गया कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु लेकर प्रवेश न कर सके, इसके लिए सघन चेकिंग कराई जाए। साथ ही केंद्र पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी ली गई।
परीक्षा कक्षों एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। केंद्र व्यवस्थापक व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्षों पर लगातार निगरानी रखी जाए।
ये भी पढ़ें: मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप