
Gautam Buddha Nagar : रबूपुरा थाना अतंर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि अज्ञात साइबर अपराधी ने धोखाधड़ी कर उनके बैंक से एक लाख रुपये निकल लिए हैं। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने शनिवार काे बताया कि गांव रुस्तमपुर निवासी अनूप ने शुक्रवार की बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके साथ साइबर अपराध हुआ है। एक सितंबर की शाम को उन्हें मैसेज मिला कि दो बार में उनके खाते से एक लाख रुपये निकाले गए हैं। जब उन्हाेंने बैंक में पता किया ताे इस बात की पुष्टि भी हाे गई कि साइबर अपराधी उनके खाते से और रकम निकलने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर रिपाेर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।