Meerut : एसएसपी ने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

Meerut : एसएसपी ने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पीईटी को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रातः मेरठ कॉलेज, आरजी पीजी कॉलेज, देवनागरी इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर तैनात पुलिस बल, परीक्षार्थियों की सुविधा, प्रवेश व निकास मार्ग, बैरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, महिला पुलिस की ड्यूटी व अन्य सुरक्षा प्रबंधों की गहनता से समीक्षा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। जनपद में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पीईटी सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें