
Delhi : न्यू उस्मानपुर थाना के गढ़ी मेंडू गांव के ओमबीर जो बाढ के दरम्यान अपने गाय को बचाने के लिए गया था बह गया। बताया गया है कि मवेशी पालन उनका मुख्य व्यवसाय था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे गांव में बाढ़ का पानी घुसने की खबर मिलने पर ओमवीर अपने मवेशियों को निकालने के लिए निकला। इसी दौरान समाधि स्थल के पास ओमवीर खुद भी तेज बहाव की चपेट में आ गया और देखते ही देखते पानी में बह गया। ओमवीर के परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद गुरुवार दोपहर एनडीआरएफ की टीम भी तलाशी अभियान में जुट गई, लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद अब तक ओमवीर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस हादसे के बाद ओमवीर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसकी पत्नी और बच्चे लगातार रो रहे हैं और उनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है। परिवारजन और गांव के लोग परेशान हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द तलाश पूरी करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ ने पूरे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।कई घरों में पानी भर गया है और मवेशियों को बचाना बड़ी चुनौती बन गया है।
गांव के लोगों का कहना है कि ओमवीर मेहनती और जिम्मेदार इंसान था, जो हर मुश्किल वक्त में दूसरों की मदद करता था. बुधवार को भी जब मवेशी संकट में फंसे तो उसने बिना देर किए जान जोखिम में डाल दी, लेकिन खुद ही बाढ़ का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ओमवीर की तलाश तेज की जाए और परिवार को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाए. इस दु:खद हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है और लोग लगातार सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। ओमवीर की तलाश जारी है और परिजन अब भी उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं।