Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Amethi : बीती रात हुई किशोर की मौत हत्या व हादसे में उलझ गई है। पुलिस के अनुसार बाइक आवारा पशु से टकराने के चलते युवक की मृत्यु हो गई है। वहीं परिजनों ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दिया है। पुलिस ने भी घटना की जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

शुक्रवार की रात्रि में पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मई ग्राम सभा निवासी रामस्वरूप गौतम की पत्नी मीनू ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र अनूप कुमार गौतम 15 हारीपुर बाजार गया हुआ था। वहां से लौटते समय रात्रि लगभग 7:35 बजे हारीपुर धम्मौर मार्ग पर स्थित गौशाला के पास बोलोरो गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। जिसकी सूचना मेरे पति को राजेश कुमार तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी मई मजरे गहरी ने दिया था। मीनू जब घटनास्थल पर पहुंची तब अनूप सड़क के किनारे पड़ा हुआ था । एंबुलेंस के द्वारा उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मीनू का कहना है की चकबंदी के दौरान राजेश कुमार तिवारी और धर्मेंद्र तिवारी से जमीनी विवाद हुआ था। जिसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दिया था। कुछ दिन पहले पानी को लेकर फिर विवाद हुआ था। इन्हीं सब बातों को लेकर जानबूझकर इन लोगों ने मेरे लड़के को बोलेरो से एक्सीडेंट करके मार डाला है।

इस घटना के संबंध में शनिवार की सुबह पीपरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि घटना शुक्रवार की शाम की है। घटना की सूचना मिलते ही मैं स्वयं घटनास्थल पर पहुंचा था। एक बाइक पर सवार चार लड़के हारीपुर बाजार से वापस लौट रहे थे तभी गौशाला के पास सड़क पर खड़े आवारा पशु से टकरा गए। जिसमें तीन लड़कों को मामूली चोटे आई जबकि चौथा अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ ले जाया गया था। वहां से उसको जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना में अनूप की मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। जिसमें पूर्व प्रधान पीड़ित परिजनों के पक्ष में साथ दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें