Jharkhand : मदरसा से भागकर घर जा रहे थे बच्चे, रास्ते में अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत

Jharkhand News : शनिवार की सुबह एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर नवाटोली नहर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के हाटू मदरसा में रहकर पढ़ाई करने वाले दो बच्चे वहां से भागकर अपने गांव सुपा (भरनो थाना क्षेत्र) पैदल लौट रहे थे।

इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चा फरहान मिर्दाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा मुर्सिल मिर्दाहा गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को तुरंत भरनो अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने तथा दोषी वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मदरसा से बच्चे बिना बताए कैसे घर के लिए निकल गए इसकी जांच कराने की मांग पर अड़ गए।

सड़क जाम होने से रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना मिलते ही भरनो पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। घटना स्थल पर अब भी ग्रामीण डटे हुए ।

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह है। वहीं, मृतक फरहान मिर्दाहा की असमय मौत से गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घायल मुर्सिल की जिंदगी बचाने के लिए लोग दुआ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और एनएच जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Bihar : डायल-112 की टीम पर हमला, दबंगों ने पिस्टल और राइफल भी छीनी, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें