
Dhanbad Landslide : धनबाद जिले के कतरास में भूस्खलन होने से दो बड़े हादसे हो गए। कांटा पहाड़ी पर एमपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी की सर्विस वैन स्लाइडिंग के कारण लगभग 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौैत हो गई। वहीं दूसरी घटना में, बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र के रामकनाली ओपी के बट्टू बाबू बंगला के पास भू-धंसान के कारण करीब आधा दर्जन घर जमींदोज हो गए हैं। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।

भू धंसने से 6 लोग घायल
भू-धंसान के कारण हुए इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं, जबकि करीब एक दर्जन मवेशी गोफ के अंदर दब गए हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है, और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। यह क्षेत्र डेंजर जोन में शामिल है, जिससे लोग भयभीत हैं।

400 फीट गहरी खाई में गिरी वैन
घटना के संबंध में, नागेश्वर यादव ने बताया कि उनके मवेशी, जेवरात और भारी रकम गोफ में समा गए हैं। वहीं, दूसरी ओर, कांटा पहाड़ी पर दुर्घटना में शामिल वैन के चालक और कर्मियों का अभी पता नहीं चल सका है। वैन में लगभग छह कर्मचारी मौजूद थे, सभी की मौत हो गई है। खदान के पानी से भरे गड्ढे में वैन गिरी है। बता दें कि पुलिस, CISF और कोल अधिकारियों की टीमें मौके पर तैनात हैं, लेकिन कोल अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।