
बहराइच। शिक्षक एमएलसी चुनाव में अजय सिंह को जीताने के लिए बहराइच में वित्तविहीन शिक्षकों ने कसी कमर। गोरखपुर अयोध्या शिक्षक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र से वित्त विहीन महासभा के प्रत्याशी अजय सिंह को जीताने के लिए जनपद बहराइच के विद्यालयों में मतदाता फॉर्म पहुंचकर सभी वित्त विहीन शिक्षकों को मतदाता बनाने का सघन संपर्क जिलाध्यक्ष अजय सिंह अज्जू भैया की अगुवाई में प्रारंभ कर दिया गया है।
मतदाता फॉर्म लेकर माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा बहराइच की टीम पिछले अनुभवो से सबक लेते हुए इस बार कोई छोटी सी भी चूक ना रह जाए बृहद स्तर पर जनपद के सभी शिक्षकों से संपर्क तेज कर दिया गया है।
बताते चलें कि गोरखपुर अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बहराइच समेत 17 जनपद को मिलाकर भारत का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है। जिसमें हर प्रत्याशी को पूरे क्षेत्र में शिक्षकों से पूरा संपर्क बनाना असंभव तो नहीं लेकिन निश्चित रूप से चुनौती पूर्ण कार्य है। आज वित्तविहीन शिक्षकों के मान सम्मान के लिए एक भीषण संघर्ष की आवश्यकता है जिसे शिक्षक नेता अजय सिंह ने इस निर्वाचन क्षेत्र में वित्तविहीन शिक्षकों के बीच उपस्थित रहकर सड़क से लखनऊ और न्यायालय तक में हमेशा संघर्ष किया है।
चाहे वित्त विहीन विद्यालयो के प्रधानाचार्यओ को केंद्र व्यवस्थापक का दर्जा दिलाना हो या उच्च न्यायालय एवं शासन से उनका मताधिकार दिलाना हो या वित्त विहीन शिक्षकों को परीक्षक व मुख्य परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षक बनवाना हो, सन 2016-17 में सरकारी ट्रेजरी से वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाना हो या चाहे वित्तविहीन शिक्षकों को अल्पकालिक शिक्षक का दर्जा हटवाकर पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा दिलवाना हो या परीक्षा के दौरान काले या नीले रंग के परिचय पत्र के कारण होने वाले भेदभाव को बंद करवाना हो, और माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं में वित्त विहीन विद्यालयों को ऐडेड विद्यालयों के समान अवसर दिलाना हो आदि संघर्षों का एक बड़ा कारवां स्थापित किया है।
इसलिए वित्त विहीन शिक्षकों के बीच अजय सिंह की खासी लोकप्रियता है। जिनके चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने के लिए बहराइच का वित्त विहीन शिक्षक व माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा का पूरा संगठन पूरी सक्रियता से अभियान में जुटा है। आज के विद्यालयों में संपर्क के दौरान मेरे साथ शिक्षक महासभा के जिला महामंत्री शिवकुमार पाठक एवं प्रांतीय पदाधिकारी लाल प्रताप मिश्रा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Donald Trump U-Turn : अचानक बदले ट्रंप के सुर, बोले- ‘मैं और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे’