बुलंदशहर : सर्राफा व्यापारी पिता-पुत्र को ओवरटेक कर गन प्वाइंट पर 25 लाख के आभूषण व 20 हजार की नगदी लूटकर बदमाश फरार

बुलंदशहर। जिले में लुटेरों का तांडव देखने को मिला है जहां एक सर्राफा व्यापारी पिता पुत्र से बदमाशों ने 25 लाख के जेवर और करीब 20 हजार की नगदी हथियारों के बल पर घेराबंदी करते हुए लूट ली। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पहले व्यापारी का रास्ता आगे से रोका।

इसके बाद पीछे से बाइक सवार उनके अन्य साथियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा लुटेरों के इस गैंग को पकड़ने के लिए अनेक टीमों का गठन कर दिया गया है

घटना को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि जनपद बुलंदशहर के रहने वाले अशोक एक सर्राफा व्यापारी है जो सोने चांदी का कारोबार करते हैं शुक्रवार के दिन व्यापारी जनपद अमरोहा के बाजार में अपने कारोबार के सिलसिले में आते जाते हैं

पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा बीते 4 वर्ष से इसी प्रकार प्रत्येक शुक्रवार को जनपद अमरोहा जाकर व्यवसाय किया जा रहा है अमरोहा से जनपद बुलंदशहर लौटते समय जनपद बुलंदशहर की हाईवे पर पहले से घात लगाकर बैठे करीब पांच बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे जनपद अमरोहा की तरफ ही फरार हो गए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि इस संबंध में पुलिस की कई टीमों का गठन इस पूरे लूट कांड का खुलासा करने के लिए कर दिया गया है। साथ ही जनपद अमरोहा की पुलिस से भी संपर्क करते हुए वहां भी पुलिस टीमों का गठन किया गया है। क्योंकि व्यापारी के आने और जाने का दिन और समय लगभग निश्चित रहता था।

आशंका जताई जा रही है कि पूरी रेकी और योजना करने के बाद ही इन बदमाशों द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें दो बदमाश पहले से हाईवे पर खड़े हुए थे, जिन्होंने व्यापारी का रास्ता रोका और तीन बदमाशों ने पीछे से आकर इस पूरी लूट कांड की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जल्दी पूरे लूटकांड का खुलासा करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़े : Donald Trump U-Turn : अचानक बदले ट्रंप के सुर, बोले- ‘मैं और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें