
महमूदाबाद, सीतापुर। महमूदाबाद के शिष्टीपुर के पूर्व प्रधान एवं भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के घर गुरुवार की रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने पीछे से घर में घुसकर कमरे और अलमारी का ताला तोड़ दिया और सोने का लॉकेट, चांदी की एक जोड़ी पायल, एक गुच्छा, हथफूल, एक कटोरी और एक गिलास उठा के गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। दूसरी घटना शिष्टीपुर के गांव फतेहपुरवा गांव में हुई। यहां के उत्तम कुमार पुत्र रामदुलारे के घर बदमाश दीवार के सहारे छत पर चढ़े और घर के अंदर दाखिल हो गए। यहां से बदमाशों ने चांदी की दो जंजीर, तीन जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल, सोने की पांच ठप्पे वाली माला, एक जोड़ी झुमकी, 10 हजार रुपये नगद व उत्तम की बहु किरन देवी के सोने-चांदी के गहने व 20 हजार रुपये नकद समेत करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों स्थानों पर छानबीन कर पीड़ितों से पूछताछ की। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़े : सीतापुर : अवैध कटान रोकने गए वन दरोगा का फूटा सिर