
सकरन देहात, सीतापुर। सकरन थाना क्षेत्र के ताजपुर सलोली में अवैध लकड़ी कटान के विवाद ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक तीरथ राम के खेत में जामुन के पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची, जहाँ वन दरोगा नरेंद्र पाल यादव व वनरक्षक अकील अहमद और ठेकेदार पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

ठेकेदार प्रदीप पुत्र राम बक्स का आरोप है कि उन्होंने “लकड़ी कटान की अनुमति” समझकर 3,000 पहले ही दे दिए थे, लेकिन मौके पर पहुँचे वन कर्मियों ने 8,000 की माँग की। ठेकेदार पक्ष के मजदूर संदीप का कहना है कि वन दरोगा नशे की हालत में थे और आते ही मारपीट करने लगे। मजदूर रामस्वरूप और ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि वन दरोगा बिना वर्दी के आए और गाली-गलौज की।
वहीं वन दरोगा नरेंद्र पाल यादव ने कहा कि वे वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई के लिए पहुँचे थे। उनके मुताबिक ठेकेदार और मजदूरों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनका मोबाइल फोन व 5,000 छीन लिए गए। वन दरोगा ने इस संबंध में सकरन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मामले पर थानाध्यक्ष सकरन नवनीत मिश्रा ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हो गया है। “मौके की जाँच कर तथ्यों के आधार पर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : कन्नौज : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस