लखनऊ : ठगी के धंधे में फर्जी IAS-PA की जोड़ी सलाखों के पीछे…दोनों ने कई विभागों में बना रखी थी सेटिंग, भौकाल बनाकर…

लखनऊ:  Lucknow Fake IAS: लखनऊ पुलिस ने फर्जी IAS सौरव त्रिपाठी के साथ मिलकर लोगों से ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को इस फर्जी IAS का सेक्रेटरी बताता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव पांडेय के रूप में हुई है. लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी आईएएस के PA को गिरफ्तार किया है. गौरव पांडेय की फर्जी IAS की तरफ से ठगी के मामले को डील करता था. अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर ठगी के मामलों की जानकारी जुटाने में लगी है. मालूम हो कि दोनों ने यूपी, बिहार, दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड में भी ठगी किए.

Latest and Breaking News on NDTV

दोनों ने कई विभागों में बना रखी थी सेटिंग

कई विभागों में भी फर्जी आईएएस और उसके PA ने अपनी सेटिंग बनाई हुई थी. दोनों अपने फर्जी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके लोगों को गुमराह कर ठगते थे. लखनऊ पुलिस फर्जी IAS सौरव त्रिपाठी के खातों की जांच कर रही है. मामले में BNS की धारा 204, 319(2),318(4), 338, 336, 340(2),347(2), 341, 61(2), और IT एक्ट 66D के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है.

फर्जी IAS का PA गौरव पांडेय.

फर्जी IAS का PA गौरव पांडेय.

प्रोटोकॉल और भौकाल बनाकर करता था ठगी

फर्जी आईएएस के PA गौरव पांडे का काम पीड़ितों के सामने सौरभ त्रिपाठी का प्रोटोकॉल और भौकाल बनाना था. कई बार लेनदेन की बातचीत भी वह खुद ही करता था. बड़ी डीलिंग और लग्जरी गाड़ियां दिलवाने में फर्जी आईएएस के PA की संलिप्तता पता चली है. लखनऊ दिल्ली बिहार उत्तराखंड के अलावा अन्य कई राज्यों में भी इनका मकड जाल फैला हुआ है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें