
परतावल,महराजगंज: श्यामदेउरवा गांव में डीह बाबा के पास स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीती रात अचानक खराब हो गया। इसके कारण आसपास के सैकड़ों परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती से ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है। स्थानीय निवासियों ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।
इस दौरान नरसिंह पांडेय, कुलदीप पांडेय, धनैश चौहान, अमरेश चौहान, गणेश चौधरी, रामसजन, महेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, सूरज चौहान, मृत्यंजय पांडेय और अभिषेक पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस संबंध में परतावल विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता धीरेंद्र चौरसिया ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश