
प्रयागराज : घुरपुर थाना क्षेत्र के बुदावा उमरी गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवक ने अपनी पत्नी समेत ससुराल के कई सदस्यों पर चापड़ और कटवा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पत्नी, सास, ससुर और साली गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, बुदावा उमरी निवासी लक्ष्मीनारायण की बेटी कंचन की शादी आठ वर्ष पूर्व बेलसरा गांव निवासी संदीप पटेल पुत्र बृंदा प्रसाद के साथ हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में संदीप का व्यवहार बदलने लगा। वह आए दिन पत्नी को परेशान करता और ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देता था। बताया जा रहा है कि संदीप का किसी अन्य महिला से संबंध था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
गुरुवार की देर शाम संदीप अपनी पत्नी के मायके पहुंचा और अचानक गाली-गलौज करते हुए पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी को बचाने आए ससुराल के अन्य सदस्य सास, ससुर और साली पर भी उसने धारदार हथियार से वार किया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची घुरपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश