
- शिक्षक समाज को मतदाता सूची में नाम कटने और जोड़ने की व्यवस्था के बारे में सजग रहना होगा
Lucknow : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार शिक्षा, शिक्षक और छात्र सभी की जिंदगी से खेल कर रही है। अभी प्राइमरी शिक्षा संस्थाएं बंद की जा रही हैं। आगे इंटर डिग्री कॉलेज भी बंद करने की साजिश है। भाजपा चाहती है गरीब का बच्चा पढ़ने लिखने से वंचित हो। आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय है।
अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा आयोजित शिक्षक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा प्रो. बी. पाण्डेय ने की तथा संचालन कमलेश यादव प्रदेश महासचिव ने किया। उन्होंने शिक्षकों को इस अवसर पर बधाई देते हुए भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक व्यक्तित्व का निर्माण करता है। डॉ. राधाकृष्णन विख्यात दार्शनिक और शिक्षाविद भी थे। उनकी जयंती पर हम शिक्षक दिवस मानते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के रूप में हम उनके योगदान को याद कर रहे है। हमने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर, नौजवानों को सम्मान जनक काम दिलाने का काम करेंगे। युवाओं को सम्मान जनक नौकरी मिले, सम्मान पूर्वक जीवन यापन की सुविधा हो। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, ज्योतिबा फुले आदि तमाम महापुरूषों ने समय-समय पर समाज को दिशा देने का काम किया, उस दिशा में काम होगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग मिलकर वोट की हेराफेरी करती है। इसलिए शिक्षक सभा को मतदाता सूची में नाम कटने और जोड़ने की व्यवस्था के बारे में सजग रहना होगा। बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती में शिक्षक सभा को अपना योगदान देने के लिए तैयार रहना होगा ताकि 2027 के चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो पाये।
अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए का रास्ता न्याय के लिए है। पीडीए सरकार से सामाजिक न्याय के राज्य की स्थापना होगी और सभी पीड़ितों, वंचितों के चेहरों पर मुस्कान आयेगी। सबको सम्मान से जीने की नई राह खुल जाएगी। असमानता समाप्त होगी और सभी को खुशहाल जिंदगी जीनें का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर अखिलेश यादव को कई शिक्षकों ने स्मृतिचिन्ह भेंट किए। शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणींद्र मिश्र ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पर केन्द्रित धन्यवाद, आभार अभियान स्मारिका तथा रुडयार्ड किपलिंग की एक कविता का फ्रेम भेंट किया।
शिक्षक सभा के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, डॉ. मानसिंह यादव एमएलसी, आशुतोष सिन्हा एमएलसी, पूर्व एमएलसी असीम यादव, वासुदेव यादव एवं रामबृक्ष सिंह यादव, जावेद आब्दी सहित सर्वश्री प्रो. एसपी पटेल, कुलदीप यादव, डॉ.रूदल यादव, डॉ. दिवाकर यादव, डॉ. इन्द्रसेन शास्त्री, नरेन्द्र सिंह यादव, आलोक यादव, अजयवीर यादव, डॉ. दिलीप कुमार पासवान, रतेन्द्र सिंह, राकेश यादव, शाहरुख रिजवी, डॉ. राहुल यादव, डॉ. फरीदुर्रहमान, डॉ. शाह आलम, संतोष कुमार सिंह, अमित कुमार, सुनील बाजपेयी, अनुराग सचान, यतींद्र शर्मा, वरुण सेंगर, राजन दीक्षित, डॉ. तरूण कुमार, डॉ. राजीव यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है।
ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश