Kasganj : पुलिस ने ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से दो युवकों के साथ हुई ठगी,लूट की घटना का सफल अनावरण किया

Kasganj : थाना गंजडुंडवारा पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस सेल टीम ने ऑनलाइन चैटिंग एप के जरिए लूट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से स्विफ्ट डिजायर कार, 2 अवैध तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, 6000 रुपये नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस को 2 सितंबर को एक युवक ने लिखित सूचना दी थी कि कुछ दिन पहले उसकी एक ऑनलाइन एप के माध्यम से दो लोगों से मित्रता हुई थी। 1 सितंबर की शाम मिलने की बात तय होने पर केनाल रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार से दो लोग मिलने आए। वहां वादी और उसका दोस्त पहुंचे तो दोनों युवक उन्हें कार में बैठा ले गए। थोड़ी दूरी पर ही दो अन्य युवक भी उसी कार में आकर बैठ गए।

गाड़ी में बैठते ही चारों ने चाकू के बल पर वादी का एप्पल आईफोन छीन लिया और उसका जबरन अश्लील वीडियो बना लिया। विरोध करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वादी की जेब से 2500 रुपये नकद छीन लिए और उसके फोन से गूगल पे के जरिए 16,000 रुपये अपने नंबर पर ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद गूगल पे के माध्यम से ही 886 रुपये का पेट्रोल जय जवान जय किसान पेट्रोल पंप पर डलवाया। वारदात के बाद आरोपियों ने दोनों युवकों को पटियाली–धुमरी रोड अंडरपास पर छोड़ दिया और घटना की जानकारी किसी को देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने एसओजी, थाना गंजडुंडवारा व सर्विलांस की टीम गठित कर तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों शातिर आरोपियों जुबैर पुत्र मुहम्मद अहमद, अनस पुत्र सगीर आलम उर्फ सल्लू, वसीम पुत्र सलीम खान तथा जैबुल पुत्र बैतुल हसन (सभी निवासी भरगैन थाना पटियाली) को क्षेत्र के कैंची की पुलिया, बनैल रोड से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, 2 तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, 6000 रुपये नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से दोस्ती कर युवक को बुलाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें