झाँसी : मऊरानीपुर में सड़क पर चले लात-घूंसे, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

झाँसी : मऊरानीपुर कस्बे में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के पास दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ चले। मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीएचसी के पास किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी। धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। सड़क पर ही जमकर हाथापाई, लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात होने लगी। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

राहगीरों ने बनाया वीडियो
लोगों के बीच हो रही मारपीट को देखकर वहां मौजूद कुछ युवकों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया, जिसके बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर टूट पड़ते हुए साफ देखा जा सकता है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें