Jhansi : महिला पर पिटबुल ने किया हमला, जबड़े में दबाया हाथ, पड़ोसी के यहां गई थी महिला, वीडियो वायरल

jhansi: खतरनाक कुत्ते आपकी जान भी ले सकते हैं। अगर आप अपने पड़ोसी के यहां जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि वहां कोई खतरनाक कुत्ता तो नहीं है। झांसी में एक महिला पर पिटबुल कुत्ते ने न सिर्फ हमला कर दिया बल्कि उसका हाथ भी दबोच लिया। कुत्ते के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई।

प्रदेश में पिटबुल के हमले बढ़ रहे हैं। लखनऊ में तो पिटबुल के हमले से कुछ महीने पहले लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद इन्हें पालने का क्रेज कम नहीं हो रहा। दरअसल, महिला अपनी पड़ोसन से मिलने के लिए गई थी। महिला अपनी पड़ोसन से उसके घर में बातचीत कर रही थी कि अचानक पिटबुल आ गया और महिला पर हमला बोल दिया। पिटबुल ने महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

पिटबुल कुत्ते ने महिला के हाथ को जबड़े में इतनी मजबूती से दबोच रखा था कि उसने काफी देर तक हाथ नहीं छोड़ा। काफी मशक्कत के बाद महिला को पिटबुल से छुड़ाया गया तो उसने दोबारा हमला कर दिया। पिटबुल के हमले का पूरा वाकया गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है।

मामला सीपरी बाजार इलाके का है। चावला नर्सिंग होम के पीछे रहने वाली हेमलता गुरुवार की रात करीब 10 बजे अपनी पड़ोसन रेखा के घर गई थीं। उनके घर में पिटबुल प्रजाति का कुत्ता पाला गया था। दोनों घर के बाहर बातचीत कर रही थीं, तभी रेखा का पिटबुल कुत्ता अचानक बाहर आ गया और हेमलता पर टूट पड़ा। जब तक रेखा कुछ समझ पाती, पिटबुल ने महिला का हाथ अपने जबड़े में दबोच लिया था। पिटबुल को उसकी मालकिन काफी देर तक छुड़ाने का प्रयास करती रही, लेकिन कुत्ते ने महिला का हाथ नहीं छोड़ा। मां पर कुत्ते का हमला होते देखकर उसकी बेटी भी पहुंची, लेकिन वह भी पिटबुल को अपनी मां से छुड़ाने में नाकाम रहीं। कुत्ता महिला का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं था। जैसे-तैसे छुड़ाने के बाद पिटबुल ने दोबारा हमला कर दिया। इस हमले में हेमलता गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें