
Mirzapur : आवेदक पवन कुमार पुत्र हिन्छलाल निवासी देवाही, थाना पड़री, जनपद मीरजापुर द्वारा थाना पड़री पर शिकायत सं. 33106250062204 के संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर थाना पड़री साइबर क्राइम टीम द्वारा तत्काल संबंधित बैंक को मेल किया गया। इस संबंध में थाना पड़री की साइबर सेल टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री की साइबर पुलिस टीम द्वारा आवेदक के बैंक खाते में कुल ₹14,998/- वापस कराए गए। खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक थाना पहुंचा और मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं साइबर क्राइम टीम थाना पड़री पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
आवेदक को साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी/धोखाधड़ी की घटनाओं के संबंध में जागरूक भी किया गया।
साइबर क्राइम टीम थाना पड़री में उपनिरीक्षक रामनगीना यादव व कांस्टेबल नीरज कुमार, थाना पड़री जनपद मीरजापुर शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश