Sitapur : गोशाला में दिखी समस्याओं की भरमार तो हटाए गए गोवंश

Sitapur : ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब कोई खंड विकास अधिकारी गोवंशों की सेवा के लिए हर वक्त तत्पर रहता हो। जिले के विकासखंड पहला के खंड विकास अधिकारी विकास सिंह को शिकायत मिलने पर वे आज क्षेत्र के कंधई महिमापुर पहुंचे और वहां की दशा देखकर वहां के गोवंशों को दूसरी गोशाला में शिफ्ट करवा दिया।

इस दौरान प्रधानपति लगातार शासन-प्रशासन में शिकायत करने की धमकी देता रहा, लेकिन उन्होंने एक भी नहीं सुनी और एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्राली बुलाकर सभी गोवंशों को मीरनगर संसारपुर में शिफ्ट करवा दिया।

खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कंधई महिमापुर स्थित गोशाला की लगातार शिकायतें आ रही थीं। जब उन्होंने जांच की तो पाया कि वास्तव में गोवंशों की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें खाने को समय पर चारा आदि नहीं दिया जा रहा था और उनके रहने की सुविधा भी ठीक नहीं थी। जिस पर उन्होंने करीब दो सौ गोवंशों को संसारपुर में शिफ्ट करने का कार्य किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानपति लगातार धमकी देता रहा, लेकिन उन्होंने सभी गोवंशों को शिफ्ट करवा दिया।

गोवंशों की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर

बीडीओ पहला ने कहा कि गोवंशों की रक्षा के लिए वे सब कुछ कर सकते हैं। इनकी सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। सरकारी नौकरी के साथ-साथ ईश्वर ने उन्हें यह अवसर भी दिया है कि वे गोवंशों की सेवा कर सकें। इसलिए उनके विकासखंड में गोवंशों की रक्षा करना पहला दायित्व है।

उन्होंने अपने विकासखंड की अन्य गोशालाओं के संचालकों को सीधी चेतावनी दी कि अगर गोवंशों को कोई परेशानी हुई तो उनकी खैर नहीं। गोवंशों की सुविधा के लिए जब सरकार पूरी तरह तत्पर है और उनकी देखरेख के लिए हर सुविधा उपलब्ध करा रही है, तो सभी का दायित्व है कि वे अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाएं।

आपको बताते चलें कि बीडीओ विकास सिंह जब विकासखंड एलिया में तैनात थे, तब भी गोवंश की देखरेख और सेवा करने के उनके चर्चे हर तरफ होते थे। वे हर रोज गोवंशों को हरी सब्जियां खिलाते थे।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें