Mirzapur : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जनसंवाद कर जनपद वासियों की समस्याओं का किया निस्तारण

Mirzapur : अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने शुक्रवार को सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन, शुभचिंतकों तथा एनडीए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समय पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ द्वारा भी शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की अपील की गई।

इस अवसर पर भाजपा और अपना दल (एस) के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें