
RSS Meeting : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जोधपुर में शुक्रवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ से जुड़े 32 संगठनों के कुल 320 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इन संगठनों में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारत, सेवा भारती और मजदूर संगठन प्रमुख हैं। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य परस्पर समन्वय स्थापित करना है। इस दौरान कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में होने वाली बैठक की शुरुआत सुबह नौ बजे होगी और यह सात सितंबर तक चलेगी। बैठक में महिला स्वयंसेवकों के लिए अलग से समन्वय पर चर्चा भी की जाएगी।
भाजपा के आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, हालांकि आंबेकर ने स्पष्ट किया कि भाजपा अपने नेतृत्व का चयन स्वतंत्र रूप से कर रही है और इस पर कोई चर्चा नहीं होगी।
इसके अलावा, संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने 75 वर्ष की उम्र में रिटायर होने की अटकलों को खारिज कर दिया। ‘संघ की 100 वर्ष की यात्रा: नए क्षितिज’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन सवालों का जवाब देते हुए भागवत ने कहा कि उन्होंने कभी भी 75 साल की उम्र में रिटायर होने की बात नहीं कही थी, न तो अपने लिए और न ही किसी और के लिए।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने महिला IPS अफसर को धमकाया, बोले- ‘इतना डेरिंग हुआ है क्या?’