पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन को मिला स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर का अवार्ड

Lucknow : उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन को स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर का आवार्ड भारत इलेक्ट्रिसिटी.पावरिंग इंडिया अवॉर्ड्स प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव इंजीनियर जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन को रिकॉग्नाइज करना यह उत्तर प्रदेश के ऊर्जा विभाग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

प्रदेश में सर्वाधिक बिजली की मांग 30 हजार 618 मेगावाट की डिमांड को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। पूरे देश में सर्वाधिक ट्रांसमिशन कैपेसिटी उत्तर प्रदेश में है जो कि 169,079 एमवीए है। लाइनों की ड्रोन एवं डिजिटल पेट्रोलिंग करायी जा रही है। संघ के महासचिव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करते हुए यदि प्रदेश के विद्युत अभियंताओं को विश्वास में लेकर कार्य किया जाए तो वितरण निगमों की परफार्मनेन्स में गुणात्मक सुधार दिखायी देगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें