
- अधिकारियों से शिकायत के बाद भी टेढ़े खंभे व लटकते तारों का नहीं करवाया गया सुधार
Prayagraj : नैनी बाजार में लगे हुए टेढ़े खंभे व लटकते बिजली के तार एक बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। वहीं आगामी त्योहारों को देखते हुए खतरा और भी बढ़ गया है। नैनी बाजार के कई स्थानों पर बिजली के तार न केवल सिर के ऊपर से गुजर रहे हैं बल्कि कुछ जगहों पर तो यह मकड़ी के जाले की तरह उलझे हुए हैं। एक खंभे पर देखा गया कि तारों का जाल इस कदर फैला है कि जरा सी चिंगारी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसके अलावा कई स्थानों पर बिजली के तार काफी नीचे लटक रहे हैं। जो राहगीरों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। लेकिन प्रशासन की अनदेखी से अब यह और गंभीर हो गई है।
क्षेत्र में आगामी त्यौहारों विशेषकर बारावफात और गणेश विसर्जन को देखते हुए बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना है। बारावफात के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी कई रास्तों से ताजिया और जुलूस निकलेंगे। जिनमें डीजे और अन्य धार्मिक प्रतीक शामिल होंगे। इसके बाद गणेश चतुर्थी का उत्सव और विसर्जन यात्रा भी इन्हीं रास्तों से होकर गुजरेगी। ऐसे में यदि लटकते तारों की मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी समय कोई अनहोनी हो सकती है। त्योहारों के समय बड़ी संख्या में बच्चे, बुज़ुर्ग और महिलाएं सड़कों पर निकलते हैं। जिससे लोगों के बीच किसी तरह की अनहोनी न हो जाए।
क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि त्योहारों से पहले लटकते हुए तारों को तुरंत हटाया जाए और पुराने खंभों की मरम्मत कर उन्हें सुरक्षित बनाया जाए। लोगों का कहना है कि जब प्रशासन त्योहारों को लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान देता है तो सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे को भी गंभीरता से लेना चाहिए। त्योहारों को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। बाजारों में रौनक बढ़ रही है दुकानों पर सजावट और ग्राहकों की चहल-पहल देखी जा सकती है। लेकिन तारों की लटकती स्थिति के चलते लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए।