
Payagpur, Bahraich : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के घायल कार्यकर्ताओं पर दिए गए कथित विवादित और अमर्यादित बयान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने पयागपुर बस स्टॉप थाने के पास बृहस्पतिवार को जोरदार प्रदर्शन किया और कैबिनेट मंत्री राजभर का पुतला दहन किया।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ओमप्रकाश राजभर ने संगठन के उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की जो हाल ही में एक घटना में घायल हुए थे बताते चलें कि एक इंटरव्यू में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के छात्रों को गुंडा संबोधित करते हुए कह दिया था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गुंडो पर पुलिस ने सही लाठी बरसाई इस बात को लेकर बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर नारेबाजी किया।
इस दौरान पयागपुर नगर इकाई अध्यक्ष अनिल मिश्रा, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री आदर्श शुक्ला, पूर्व संगठन मंत्री को आशुतोष मिश्रा सहित तमाम अखिल भारतीय परिषद के सदस्य मौजूद रहे।