त्योहार पर महंगाई से राहत :  जानिए किन आइटम्स पर GST हुई कम? पूरी लिस्ट यहां देखें

GST on Electronic Items: दिवाली से पहले ही केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है! दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में हुई GST काउंसिल (GST Council) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें से सबसे बड़ी खबर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर GST घटाने की है. अब TV, AC और कुछ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर लगने वाला टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. यानी सीधे 10% की भारी छूट! ये फैसला 22 सितंबर से लागू हो जाएगा, जिसका मतलब है कि अब आपकी दिवाली की खरीदारी और भी सस्ती होने वाली है.

GST काउंसिल की इस बैठक में सभी राज्यों ने मिलकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (Group of Ministers) की सिफारिशों को मंजूरी दी, जिससे ये बड़ा बदलाव संभव हो पाया है. सरकार का ये कदम त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं की जेब को राहत देने और बाजार में खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.
 

किन आइटम्स पर GST हुई कम? पूरी लिस्ट यहां देखें:

सरकार ने जिन खास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर GST घटाई है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • एयर कंडीशनर (Air Conditioner – AC): अब तक इन पर 28% GST लगती थी, जो घटकर 18% हो गई है.
  • टेलीविजन (Television – TV): खासकर वो TV जो 32 इंच से ऊपर हैं (LED और LCD दोनों), उन पर भी GST 28% से घटकर 18% हो गई है. (याद रखें, 32 इंच या उससे छोटे TV पर पहले से ही 18% GST थी.)
  • मॉनिटर्स और प्रोजेक्टर (Monitors and Projectors): कंप्यूटर के मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी GST 28% से घटाकर 18% कर दी गई है.
  • डिश वॉशिंग मशीन (Dish Washing Machine): रसोई के इस आधुनिक उपकरण पर भी अब 28% की बजाय 18% GST लगेगी.

ये नए बदलाव 22 सितंबर से लागू हो रहे हैं, तो तैयार हो जाइए अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को कम कीमत पर घर लाने के लिए! 

आपके लिए इसका क्या मतलब है?

GST में ये कटौती सीधे तौर पर ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगी. जब टैक्स कम होता है, तो प्रोडक्ट्स की अंतिम कीमत कम हो जाती है. इसका मतलब है कि:

बड़ी बचत

अगर आप नया AC, बड़ा TV, कंप्यूटर मॉनिटर या डिशवॉशर खरीदने की सोच रहे थे, तो अब आपको इन पर काफी पैसे बचेंगे. उदाहरण के लिए, अगर किसी AC की कीमत ₹40,000 थी और उस पर 28% GST लगती थी, तो आपको ₹11,200 GST देनी पड़ती थी. अब 18% GST के साथ, आपको सिर्फ ₹7,200 GST देनी होगी. यानी सीधे ₹4,000 की बचत! 

त्योहारों में खरीदारी बढ़ेगी

दिवाली और दूसरे आने वाले त्योहारों के दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं. कम GST होने से लोग इन महंगी चीज़ों को खरीदने के लिए ज़्यादा प्रेरित होंगे, जिससे बाजार में रौनक आएगी. 

महंगाई पर लगाम

ये फैसला लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत देगा, खासकर उन परिवारों को जो नए अप्लायंसेज खरीदने का प्लान कर रहे थे.

उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनियों को भी इस फैसले से फायदा होगा. जब बिक्री बढ़ेगी, तो उत्पादन भी बढ़ेगा, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहल को भी बढ़ावा मिलेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें