शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद के चुनावों की तैयारियां में जुटें: धर्मपाल सिंह

  • मोदी के जन्म दिवस पर जिला स्तर पर रक्तदान शिविर लगायेगा युवा मोर्चा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने आगामी शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद के चुनावों के संदर्भ में भी चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी संगठन की योजनानुसार इन चुनावों की तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए।

धर्मपाल सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हुए कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर युवा मोर्चा ने जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया अभियान के तहत 17 से 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। 17 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना जाएगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया 18 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य रक्तदान शिविर के द्वितीय चरण के अंतर्गत मंडल स्तर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर लगाएंगे जबकि 19 व 20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन एवं उपलब्धियां और विकसित भारत विषय पर जिला स्तर पर प्रबुद्ध संवाद का आयोजन किया जाएगा साथ ही प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।

धर्मपाल सिंह ने बताया 21 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत थीम पर ‘‘नमो मैराथन‘‘ का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन प्रदेश के सभी महानगरों में किया जाएगा।

प्रदेश महामंत्री संगठन ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 सितम्बर को बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पधारोपण करेंगे । जिला स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विषय पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 27 व 28 सितंबर को प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान राज्य स्तर पर किया जाएगा। जबकि जिला स्तर पर दिव्यांगों को उनकी जरूरत को उपकरण के वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं खादी के वस्त्रों की खरीद एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें