Maharajganj : डीएम के निर्देश ‘फार्मर रजिस्ट्री में देरी हुई, तो नहीं मिलेगी सम्मान निधि की अगली किश्त

भास्कर ब्यूरो

  • जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने किया किसानों से अपील की, सम्मान निधि की अगली किश्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी

Maharajganj : किसानों के लिए खास खबर है। जिन किसानों ने अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। वह तत्काल कराएं। फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त रोक दी जाएगी।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महराजगंज जनपद के सभी किसानों से अपील की है। किसान तत्काल अपने जोत के खसरा का फार्मर रजिस्ट्री कराएं। इसके लिए हल्का लेखपाल, पंचायत सहायक, कृषि विभाग के कर्मचारी अथवा जन सेवा केन्द्र पर पहुंच कर संपर्क करें। इस कार्य में देरी सम्मान निधि के पैसे से वंचित कर देगा। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने दैनिक भास्कर के सवाल पर दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को रबी, जायद और खरीफ में बेहतर खेती करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि से प्रोत्साहित करने की योजना संचालित कर रही है। इस निधि के पैसे से किसानों को बीज और खाद खरीदने में काफी सहूलियत मिल रही है। किसानों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। लेकिन यह तब संभव है, जब किसान अपने खेत का फार्मर रजिस्ट्री कराएगा।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपील की है कि वह तत्काल फार्मर रजिस्ट्री कराएं। अन्यथा पीएम किसान सम्मान निधि के अगली किश्त से वंचित हो जाएंगे।

घर बैठे मोबाइल से भी करें फार्मर रजिस्ट्री

कृषि उप निदेशक संजीव कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि घर बैठे ही अपने मोबाइल से भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके लिए सेल्फ मोड का प्रयोग करते हुए किसान अपने मोबाइल से अपना और दूसरे किसान का भी फॉर्मर रजिस्ट्री आसानी से कर सकते हैं।इस लिंक पर क्लिक करें।https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/।फार्मर रजिस्ट्री के लिए यह प्रपत्र जरूरी है।आधार से लिंक मोबाइल नंबर।आधार नंबर व खतौनी अथवा गाटा संख्या अनिवार्य है।

फार्मर रजिस्ट्री से यह है फायदा

फार्मर रजिस्ट्री के कई फायदे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के साथ ही क्रय केंद्रों पर गेहूं, धान, सरसों आदि बेचने के लिए सत्यापन की जरूरत नहीं होगी। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड भी मात्र तीन दिनों में बन जाएगा। आपदा से फसलों में क्षति होने पर क्षतिपूर्ति भी आसानी से मिलेगी। अन्य योजनाओं का भी में सीधे लाभ मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें